प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी में जनपद-लखनऊ के विभिन्न उद्यानों एवं गृहवाटिकाओं की प्रविष्टियों का जजिंग कार्य प्रारम्भ
उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण के निदेशक डा0 आर0के0 तोमर ने बताया कि राजभवन प्रांगण, लखनऊ में आयोजित होने वाली दो दिवसीय प्रादेशिक फल
शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी-2021 के अंतर्गत जनपद के विभिन्न वर्गो के उद्यानों व गृहवाटिकाओं की प्रतियोगिता की जजिंग का शुभारम्भ दिनांक 30 जनवरी, 2021 को हुआ, जो दिनांक 31 जनवरी, 2021 को भी जारी रहेगा।
उन्होंने बताया कि पुष्प प्रदर्शनी के विभिन्न वर्गो के उद्यानों व गृहवाटिकाओं की 205 प्रविष्टियाॅ प्राप्त हुई, जिनमें राजभवन, माननीय उच्च न्यायालय, लखनऊ बेंच, सेना, रेलवे, पुलिस महानिदेशक,
ए0पी0आई0 अंसल सुशान्त गोल्फ सिटी, नगर निगम, लखनऊ विकास प्राधिकरण, टाटा मोटर्स, आवास एवं विकास परिषद व व्यक्तिगत वर्ग में विभिन्न उद्यान प्रेमियों यथा- श्री यश, श्रीमती रश्मि सिंह, श्रीमती उमा सिंह, श्रीमती शशि जैन, श्रीमती रन्जीता अग्रवाल, राजेश्वरी कुमार, कुमार केशव आदि की प्रतिभागिता प्रमुख रही।
निदेशक, उद्यान ने बताया कि इस प्रतियोगिता मंे लखनऊ मेट्रो ने भी बढ़चढ कर भाग लिया है। इसके आलावा शहर के विभिन्न प्राचीन व ऐतिहासिक स्थलों के उद्यानों की भी प्रतियोगिता हुई।
प्रतियोगिता में आई सभी प्रविष्टियों की जाॅच करने हेतु सात निर्णायक मण्डलों की टोली द्वारा जजिग की जा रही है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार व प्रदेश के औद्यानिकी से जुडे संस्थानों, प्रदेश के कृषि विश्व विद्यालयों तथा प्रदेश के उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग में कार्यरत एवं सेवा निवृत्त उद्यान विशेषज्ञों द्वारा विषय विशेषज्ञों की गठित निर्णायक मण्डलों द्वारा जजिंग की जा रही है।
इस प्रतियोगिता के विभिन्न वर्गो का परिणाम दिनांक 08 फरवरी, 2021 को घोषित किया जायेगा तथा विजेताओं को उसी दिन सायं 4 बजे पुरस्कृत भी किया जायेगा।
डा0 तोमर ने बताया कि दिनांक 5 फरवरी, 2021 को राजभवन प्रांगण, लखनऊ में गमलों में लगी शाकभाजी, शोभाकार पत्ती व फूल वाले पौधों तथा फल, शाकभाजी, पान, शहद, मशरूम आदि तथा फल संरक्षित पदार्थो, कटे हुए फूल, रंगोली, वर्टिकल गार्डेन, कलात्मक पुष्प सज्जा आदि वर्गो की प्रतियोगिता होगी।
उन्होंने बताया कि उसी दिन अपरान्ह में जजिंग का कार्य किया जायेगा। यह प्रदर्शनी प्रदेश की सबसे बडी फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी है। इस प्रदर्शनी में उत्कृष्ट कोटि के प्रदर्शो के साथ प्रतिभागिता करते हुए सम्मिलित हो कर नवीन व उत्कृष्ट प्रदर्शो के अवलोकन का लाभ उठाये।
उद्यान निदेशक ने बताया कि इस प्रदर्शनी का शुभारम्भ माननीय श्री राज्यपाल, उ0प्र0 एवं माननीय मुख्यमंत्री, उ0प्र0 के कर कमलों द्वारा दिनांक 06 फरवरी, 2021 को प्रातः 10 बजे राजभवन प्रांगण में किया जायेगा। तत्पश्चात प्रदर्शनी आम जनता के लिए खोल दी जायेगी।