सप्लाई चेन मैनेजमेन्ट सिस्टम द्वारा खाद्यान्न के आवंटन, गोदामों से उठान एवं वितरण की आॅनलाइन फीडिंग
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के तहत खाद्यान्न के उठान/वितरण की व्यवस्था को पारदर्शी, सुदृढ़ एवं व्यवर्तनरहित बनाने के उद्देश्य से एन0आई0सी0, उ0प्र0 द्वारा विकसित कम्प्यूटरीकृत सप्लाई चेन मैनेजमेन्ट सिस्टम द्वारा खाद्यान्न के आवंटन, गोदामों से उठान एवं वितरण की आॅनलाइन फीडिंग कराकर माॅनीटरिंग की जा रही है।
इस सम्बन्ध में खाद्य एवं रसद विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस सिस्टम में एण्ड-टू-एण्ड कम्प्यूटराइजेशन के अन्तर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा में चयनित लाभार्थियों की संख्या के आधार पर प्रतिमाह मुख्यालय से आॅटोमेटिक खाद्यान्न का लाॅक होना,
भारतीय खाद्य निगम डिपो से खाद्यान्न का उठान होने से लेकर उचित दर विक्रेता द्वारा लाभार्थियों को खाद्यान्न का वितरण करने तक समस्त प्रक्रिया आॅनलाइन हो रही है,
जिसे पारदर्शिता के दृष्टिगत विभागीय पोर्टल ीजजचेरूध्ध्बिेण्नचण्हवअण्पद पर ‘त्वरित लिंक’ के अन्तर्गत ‘‘सप्लाई चेन सारांश’’ में पब्लिक डोमेन पर प्रदर्शित किया गया हैै। प्रदेश में सप्लाई चेन मैनेजमेंट पूर्णतः क्रियाशील है