राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना की रफ्तार हुई कम
दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब धीरे धीरे थमने लगी है. शनिवार को यहां 183 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. इसके बाद राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या बढ़कर 6,34,956 हो गई.
वहीं महानगर में बीमारी की संक्रमण दर गिरकर 0.27 प्रतिशत पर आ गई. अधिकारियों के मुताबिक पिछले 7 दिनों से दिल्ली के दैनिक मामले 200 के आंकड़े से नीचे बने हुए हैं.
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, पिछले दिन की गईं 68,967 जांचों के बाद ये नए मामले सामने आए हैं. बुलेटिन में कहा गया है कि शनिवार को संक्रमण से 8 और लोगों की मौत होने से कोविड-19 की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 10,849 हो गई.
दिल्ली में उपचाराधीन मरीजों की संख्या शुक्रवार को 1,551 से घटकर 1,436 रह गई है. स्वास्थ्य विभाग की मानें तो दिल्ली में कोरोना संक्रमण का प्रभाव तेजी से घटने लगा है. यहां पहले जिस रफ्तार में लोग कोरोना पॉजिटिव आ रहे थे, अब उसकी रफ्तार बेहद धीमी हो गई है.
बताया गया है कि दिल्ली में शनिवार को 24 घंटों में 290 मरीज ठीक हो गए. इसके साथ संक्रमण के बाद स्वस्थ हुए कुल मरीजों की संख्या 6,22,671 हो गई. इन 24 घंटों में 68,967 टेस्ट हुए.
टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,06,80,731 रहा. इनमें आरटीपीसीआर – 42,775, एंटीजन – 26,192 हो गया. दिल्ली में अब कोरोना डेथ रेट 1.71 फीसदी है और कन्टेनमेंट जोनों की संख्या 2118 है. दिल्ली में कोविड वैक्सीनेशन का सिलसिला जारी है. दिल्ली में आज कुल 8774 टीके लगे. लक्ष्य 10,600 टीके लगाने का था.