LIVE TVMain Slideदेशस्वास्थ्य

राजधानी लखनऊ में कोरोना के मामलों में आई तेजी से गिरावट

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से आठ और लोगों की मौत हो गई. प्रदेश में 226 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई है. प्रदेश में कोरोना के मामलों में तेजी से गिरावट भी दर्ज की गई है, जिसके बाद प्रदेश की तारीफ भी की गई है.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 से आठ और लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 8,658 हो गई है.

रिपोर्ट के मुताबिक राजधानी लखनऊ में दो तथा वाराणसी, मेरठ, अलीगढ़, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत और बलरामपुर में कोविड-19 संक्रमित एक-एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है.

पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 226 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. हालांकि इसी अवधि में 369 मरीज पूरी तरह ठीक भी हुए हैं. रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में इस वक्त 5,525 मरीज उपचाराधीन हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में एक लाख 19 हजार से ज्यादा नमूनों की जांच की गई.

सर्वाधिक आबादी वाले राज्य यूपी में कोरोना संक्रमण की चेन तोडऩे के लिए किए गए उपायों की प्रशंसा देश के आर्थिक सर्वे में भी की गई है. विश्व स्वास्थ्य संगठन पहले ही प्रदेश की पीठ थपथपा चुका है.

कोरोना के सैंपलों की पूल टस्टिंग व प्लाज्मा थेरेपी करने के साथ जिलों में इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर बनाए गए. प्रदेश में सबसे ज्यादा लोगों की कोरोना जांच की गई. यहां 64 हजार हेल्पडेस्क भी बनाई गईं.

कोरोना से लडऩे के लिए यूपी की योगी सरकार के नाम एक और उपलब्धि दर्ज हो गई है. दरअसल योजनाबद्ध तरीके से बनाई गई रणनीति के सहारे कोरोना नियंत्रण पर उत्तर प्रदेश सफलता के नए रेकॉर्ड दर्ज कर रहा है।

जिसके चलते कोरोना टेस्टिंग के बाद यूपी अब देश में सर्वाधिक कोविड वैक्सिनेशन करने वाला प्रदेश भी बन गया है. यूपी ने देश में सबसे अधिक संख्या में कोविड जांच करने के बाद वैक्सिनेशन के मामले में 4,63,681 टीके लगा कर पहले नंबर पर आ गया है.

Related Articles

Back to top button