LIVE TVMain Slideदिल्ली एनसीआरदेश
किसान आंदोलन के चलते दिल्ली आनंद विहार में ट्रैफिक को किया बंद
किसान आंदोलन को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने आनंद विहार से दिल्ली जाने वाले ट्रैफिक को बंद कर दिया है. इससे यातायात प्रभावित हुआ है. सड़कों गाड़ियों की भीड़ लग गई है. लोग जाम से जूझ रहे हैं.
दरअसल, नेशनल हाईवे 9 की सभी 14 लेन का ट्रैफिक पहले से ही बंद है. अब आंनद विहार वाले रास्ते को भी किया बंद किया गया है. फिलहाल गाज़ियाबाद की तरफ से दिल्ली जाने के लिए सीमापुरी, भौपुरा होते हुए सूर्य नगर का मार्ग खुला है.
वहीं, नोएडा से दिल्ली जाने वाले रास्ते पर भी लंबा जाम लगा हुआ है. कई रास्ते बंद होने के कारण नोएडा से दिल्ली जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है. DND फ्लाई ओवर पर भी पर लम्बा ज़ाम लगा हुआ है. कहा जा रहा है कि DND फ्लाई ओवर परकई किलोमीटर का है ट्रैफ़िक जाम है.