मध्यप्रदेश में कोरोना के 226 नए मामले आये सामने
देशभर में कोरोना के खिलाफ जारी टीकाकरण के बीच कोरोना का खतरा कम नहीं हुआ है. देश में पिछले 24 घंटों में 11,427 नए मरीज सामने आए हैं. वहीं 118 लोगों को कोरोना के चलते जान गंवानी पड़ी. नए मरीजों की संख्या कल आए मामलों से 12% कम है.
पिछले 24 घंटों में 11,858 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिली. देश में अब कोरोना के कुल मामले बढ़कर 1,07,57,610 हो गए हैं, इनमें 1,68,235 का अभी इलाज चल रहा है. कोरोना ने अब तक देशभर में 1,54,392 लोगों की जान ले ली. वहीं 1,04,34,983 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो गए.
मध्यप्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 226 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 2,55,112 पहुंच गयी.
राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से तीन और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 3,810 हो गयी है. मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से भोपाल, ग्वालियर और दमोह में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है.
India reports 11,427 new COVID-19 cases, 11,858 discharges, and 118 deaths in the last 24 hours, as per Union Health Ministry
Total cases: 1,07,57,610
Total discharges: 1,04,34,983
Death toll: 1,54,392
Active cases: 1,68,235 pic.twitter.com/vveXXN9UX9— ANI (@ANI) February 1, 2021
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के रविवार को 95 नये मामले आने से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,17,491 हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि रविवार की शाम छह बजे तक पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई.
उन्होंने बताया कि इस दौरान संक्रमण के 95 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 3,17,491 हो गयी जिनमें से 2161 रोगी उपचाराधीन हैं. नये मामलों में जयपुर में 23, कोटा में 16, अलवर में 10, उदयपुर में सात नये संक्रमित शामिल हैं.