कपिल शर्मा के घर आज सुबह सुबह आई खुशखबरी बने बेटे के पापा
कपिल शर्मा ने आज सुबह सुबह खुशखबरी दी है कि वो फिर से पापा बन गए हैं. उनकी पत्नी गिन्नी ने आज बेटे को जन्म दिया है.
उसके बाद से ही उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई और शुभकामानाएं मिल रही हैं. मनोज वाजपेयी, सायना नेहवाल जैसे कई बड़े सितारों ने बधाई दी है.
https://twitter.com/KapilSharmaK9/status/1356032683097251840?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1356073507222904833%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es2_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fentertainment%2Fkapil-sharma-ginny-chatrath-blessed-baby-boy-celebrity-wishes-pour-in-1750044
कपिल शर्मा ने सुबह 5:30 बजे ट्वीट करते हुए लिखा नमस्कार, आज सुबह हमें भगवान के आशीर्वाद के रुप में एक बेटा मिला है, ईश्वर की कृपा से बच्चा और मां दोनों स्वस्थ हैं, आपके प्यार और दुआओं के लिए सभी का शुक्रिया. गिन्नी और कपिल.
https://twitter.com/BajpayeeManoj/status/1356059379699576833?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1356059379699576833%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fentertainment%2Fkapil-sharma-ginny-chatrath-blessed-baby-boy-celebrity-wishes-pour-in-1750044
इस वजह से कपिल ने अपने काम से भी छोटा सा ब्रेक लिया है. उनका कॉमेडी शो भी कुछ दिनों के लिए ऑफ एयर हो रहा है. उन्होंने बताया है कि वो थोड़ा सा समय अपने बच्चे पत्नी और परिवार के साथ बिताना चाहते हैं इसलिए ब्रेक ले रहे हैं.
https://twitter.com/NSaina/status/1356056909028106242?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1356056909028106242%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fentertainment%2Fkapil-sharma-ginny-chatrath-blessed-baby-boy-celebrity-wishes-pour-in-1750044
आपको बता दें कि कपिल शर्मा ने 2018 में गिन्नी से शादी रचाई थी. इसके बाद 10 दिसंबर 2019 को उनकी एक बेटी हुई जिसका नाम अनायरा है. अक्सर कपिल बेटी की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.