जम्मू कश्मीर
जम्मू-कश्मीर के DGP एसपी वैद का हुआ तबादला, दिलबाग सिंह को सौंपी कमान
नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने गुरुवार देर शाम जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक एसपी वैद्य का तबादला कर दिया. उन्हें ट्रांसपोर्ट विभाग भेजा गया है. वैद्य के स्थान पर महानिदेशक (कारागार) दिलबाग सिंह को राज्य का नया डीजीपी नियुक्त किया गया है. हालांकि कहा जा रहा है कि दिलबाग सिंह को कुछ समय के लिए ही यहां भेजा गया है.
चर्चा है कि राज्यपाल सत्यपाल सिंह मलिक के हस्तक्षेप से वैद्य का तबादला हुआ है. बताया जा रहा है राज्यपाल डीजीपी की कार्यशैली से नाराज चल रहे थे. हालांकि हाल ही में मीडिया में वैद्य के तबादले की चर्चा चली थी, लेकिन गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने इन्हें महज अफवाह बताकर चर्चाओं को विराम दे दिया था.
राज्यपाल और डीजीपी के बीच तल्खी बीते सप्ताह पुलिसकर्मियों के परिजनों के अपहरण के बाद पैदा हुई थी.