राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजनान्र्गत 785.77 लाख रूपये स्वीकृत
राज्य सरकार ने राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना के अन्तर्गत दो कार्यक्रमों हेतु कुल 785.77 लाख रूपये की धनराशि की वित्तीय एवं प्रशासनकीय स्वीकृति प्रदान कर दी है।
इस योजना अन्तर्गत फसल कृषि कार्यके तहत अनुसूचित जातियों के लिए विशेष योजना के अन्तर्गत बागवानी मिशन को प्रोत्साहित करने के लिए 670.90 लाख रूपये स्वीकृत किया गया है। इसी प्रकार राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत प्रशिक्षण आदि के लिए 114.87 लाख रूपये की मंजूरी प्रदान की गयी है।
उद्यान विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वीकृत धनराशि का व्यय उसी मद में किया जाएगा जिसके लिए यह धनराशि स्वीकृत की गयी है।
स्वीकृत की जा रही धनराशि का व्यय करते समय सुसंगत वित्तीय नियमों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाये। शासकीय व्यय में मितव्यता नितांत आवश्यक है।
वित्त विभाग द्वारा समय-समय पर जारी दिशा निर्देशों सहित मितव्ययिता के संबंध में जारी शासनादेशों का अनुपालन प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जाये इसके साथ ही भण्डार क्रय नियमों एवं शासन के सुसंगत नियमों/निर्देशों का अनुपालन भी सुनिश्चित किया जाये।