मनोरंजन

विराट-अनुष्का ने बेटी की पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर की शेयर, बताया नाम

बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की बेटी को देखने के लिए सभी बेताब थे। ऐसे में अब अनुष्का और विराट कोहली ने अपनी बेटी की पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर दी है। आप देख सकते हैं इस तस्वीर में विराट और अनुष्का अपनी बेटी को निहारते दिखाई दे रहे हैं। वैसे इस तस्वीर को शेयर करते हुए अनुष्का ने अपनी बेटी का नाम भी बताया है।

विराट और अनुष्का ने बताया है कि उन्होने अपनी बेटी का नाम वमिका रखा है। काफी समय से अनुष्का की बेटी की तस्वीर का फैंस को इंतजार था और अब सभी का इंतज़ार खत्म हो चुका है।

वैसे इस तस्वीर में वमिका का चेहरा नहीं दिख रहा है। इस तस्वीर को शेयर कर अनुष्का ने कैप्शन में लिखा है- ‘We have lived together with love , presence and gratitude as a way of life but this little one , Vamika has taken it to a whole new level !Tears , laughter , worry , bliss – emotions that have been experienced in a span of minutes sometimes !Sleep is elusive but our hearts are SO full Thanking you all for your wishes , prayers and good energy’

अब अनुष्का की इस पोस्ट पर फैंस कमेंट बॉक्स में दोनों को खूब बधाईयां दे रहे हैं। आप जानते ही होंगे बेटी के जन्म के बाद ही दोनों ने सभी फोटोग्राफर्स से फोटो न लेने की अपील की थी और सोशल मीडिया पर लिखा था कि, ‘उम्मीद है आप लोग हमारी प्राइवेसी का सम्मान करेंगे।’ काम के बारे में बात करें तो अनुष्का इन दिनों अपनी बेटी के साथ समय बिता रहीं हैं और काम से दूर हैं।

Related Articles

Back to top button