LIVE TVMain Slideदेशव्यापार

जाने आज के पेट्रोल और डीजल के दाम ?

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में पेट्रोल और डीजल पर फॉर्म सेस लगाने का प्रस्ताव रखा है. वित्त मंत्री ने पेट्रोल पर 2.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 4 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से सेस लगाने का बजट भाषण के दौरान किया है.

वित्त मंत्री ने बजट भाषण में कहा मैं पेट्रोल-डीजल पर एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपमेंट सेस लगाने का प्रस्ताव करती हूं. हालांकि बेसिक एक्साइज ड्यूटी और स्पेशल एडिशनल एक्साइज ड्यूटी की दर घटा दी गई है ताकि आम उपभोक्ता पर अतिरिक्त भार न पड़े

अब अनब्रान्डेड पेट्रोल और डीजल पर क्रमश: 1.4 रुपये और 1.8 रुपये प्रति लीटर का बीईडी लगेगा. वहीं, अनब्रांडेड पेट्रोल और डीजल पर एसएईडी को क्रमश: 11 रुपये और 8 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है.

इतना ही नहीं, फॉर्म सेस शराब पर 100%, सोने पर 2.5%, क्रूड पॉम आयल पर 17.5%, क्रूड सोयाबीन और सनफ्लावर पर 20%, सेब पर 35% और मटर पर 40% लगाया गया है.

पेट्रोल और डीजल की कीमतें पहले ही आसमान छू रही हैं. ऐसे में सेस लगने से अगर कीमतें बढ़ती हैं तो आम आदमी का बोझ और बढ़ सकता है. हालांकि अभी लगे कृषि सेस का भार आम आदमी पर नहीं डाला जाएगा.

Related Articles

Back to top button