फिरोजाबाद पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी दो बच्चों का अपहरण करने वाले मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार
जिले में दो बच्चों का अपहरण करने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मुठभेड़ के बाद बदमाश को धर दबोचा है. मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से फायरिंग भी हुई.
पुलिस की गोली से बदमाश घायल हो गया. पुलिस ने बताया कि बदमाश के पैर में गोली लगी है. इलाज के लिए उसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है.
गौरतलब है कि भीम नगर मोहल्ले से योगेश और कुणाल नाम के दो बच्चे रविवार दोपहर को अचानक गायब हो गए थे. परिजनों ने पड़ोस में रहने वाले अभय जादोन पर बच्चों के अपहरण का आरोप लगाया था.
इस मामले में थाना दक्षिण में केस दर्ज कराया गया था. परिजनों ने बताया कि आरोपी कुछ ही दिन पहले पड़ोस में किराये के एक मकान में रहने आया था.
दो बच्चों के लापता होने की खबर के बाद पुलिस फौरन हरकत में आ गई. एसएसपी अजय कुमार पांडे, एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्र ने तत्काल गुम हुए बच्चों के घर जाकर परिजनों से तहकीकात शुरू की.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की मानें तो 6 टीमों को इस केस के खुलासे के लिए लगाया गया था. पुलिस ने अपनी मुस्तैदी से शाम को ही दोनों बच्चों को भगवान टॉकीज के पास बरामद कर लिया था.
बदमाश अभय को लगा कि वो पुलिस की पकड़ में आ जाएगा इसीलिए बच्चों को आगरा में किसी होटल के पास छोड़कर फरार हो गया था.
पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ उस वक्त हुई जब बाइक सवार अभय अपने दोस्त से मिलने जा रहा था. पुलिस ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो उसने गोली चला दी.
जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की. पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लग गई और वो घायल हो गया. पुलिस ने चोरी की बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद किया है.