योगी सरकार ने देर रात 10 आईएएस अधिकारियों का किया तबादला
यूपी में फिर प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. योगी सरकार ने देर रात 10 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है. जिन अधिकारियों का तबादला किया गया उनमें उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के चेयरमैन अरविंद कुमार का नाम भी शामिल है.
अरविंद कुमार को एसीएस औद्योगिक विकास बनाया गया है. इसके अलावा आरके तिवारी को आईआईडीसी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. जबकि राधा चौहान को एसीएस वित्त बनाया गया है.
इसके अलावा बिजली विभाग के आठ बड़े अधिकारियों का भी तबादला किया गया है. बताया जा रहा है ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा इन अधिकारियों के कामकाज से नाराज थे.
मंत्री श्रीकांत शर्मा यूपीपीसीएल चेयरमैंन अरविंद कुमार से भी नाराज बताए जा रहे थे. श्रीकांत शर्मा पिछले कई दिनों से ट्विटर के जरिए अरविंद कुमार पर कामकाज में लापरवाही करने का आरोप लगा रहे थे.
बता दें कि पिछले दिनों श्रीकांत शर्मा ने अरविंद कुमार पर लापरवाही का आरोप लगाकर उनके खिलाफ ट्विटर पर मोर्चा खोल दिया था. श्रीकांत शर्मा ने ट्वीट कर कहा था उपभोक्ताओं को सही बिल समय पर मिले, यह यूपीपीसीएल चेयरमैन की जिम्मेदारी है.
उपभोक्ताओं को सही बिल समय पर मिले,यह @UppclChairman की जिम्मेदारी है। जुलाई 2018में बिलिंग एजेंसियों से हुए करार के मुताबिक 8माह में शहरी व 12माह में ग्रामीण क्षेत्रों में 97% डाउनलोडेबल बिलिंग होनी थी,लेकिन आज भी 10.64% ही है। यह घोर लापरवाही है।@myogiadityanath @BJP4UP @UPGovt
— Shrikant Sharma (@ptshrikant) January 25, 2021
जुलाई 2018 में बिलिंग एजेंसियों से हुए करार के मुताबिक 8 महीने में शहरी व 12 महीने में ग्रामीण क्षेत्रों में 97% डाउनलोडेबल बिलिंग होनी थी, लेकिन आज भी 10.64% ही है. यह घोर लापरवाही है.