उत्तर प्रदेश
सवर्णों का आक्रोश देख भाजपाई ने कहा – इससे पार्टी को नुकसान, सरकार को सोचना होगा
फतेहपुर सीकरी से भाजपा के सांसद चौधरी बाबूलाल और आगरा उत्तर सीट से विधायक जगन प्रसाद गर्ग ने एससी-एसटी एक्ट में फिर से संशोधन किए जाने की मांग उठाई है। सांसद ने तो यहां तक कहा है कि सवर्णों की नाराजगी से भाजपा को नुकसान होगा।
भाजपा सांसद ने कहा कि एससी-एसटी एक्ट में संशोधन होना चाहिए। संशोधन भी ऐसा हो कि जिससे जनता का उत्पीड़न रुके। एसएसी-एसटी के फर्जी मामले बंद हों। ऐसे प्रावधान हों कि फर्जी मुकदमा लगाने वाले को आर्थिक और सजा के रूप में दंडित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि बिना जांच के गिरफ्तारी न हो। बंद से यह तय हो गया है कि सवर्णों के आक्रोश से भाजपा को नुकसान हो सकता है। हम भी यह बात प्रधानमंत्री के समक्ष रखेंगे। वहीं भाजपा विधायक जगन प्रसाद गर्ग ने कहा कि सवर्णों में आक्रोश है। सरकार को दोनों पक्षों के विषय में सोचना होगा।