मध्यप्रदेश : पदक विजेता खिलाड़ियों की पुलिस में होगी सीधी भर्ती : गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा
मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं अंतरार्ष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के पदक विजेता खिलाड़ियों की प्रदेश सरकार पुलिस विभाग में सीधी भर्ती करेगी। इसके अंतर्गत प्रति वर्ष 60 पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। इनमें 10 पद उपनिरीक्षक और 50 पद कांस्टेबल के रहेंगे।
आधिकारिक जानकारी में मिश्रा ने बताया कि प्रदेश के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को ओलम्पिक, एशियाड और कॉमनवेल्थ गेम्स में पदक जीतने पर सीधे उप निरीक्षक के पद पर नियुक्ति दी जाएगी।
राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के पदक विजेता खिलाड़ियों को कांस्टेबल के पद पर नियुक्ति दी जाएगी। उन्होंने बताया कि उक्त स्तर पर दिव्यांगजनों के लिए आयोजित प्रतियोगिताओं के पदक विजेता खिलाड़ियों को भी लाभ दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि उपरोक्त पदों की भर्ती के लिए खिलाड़ियों के पास वांछित शैक्षणिक अर्हता का होना आवश्क है। उनकी किसी प्रकार से न तो परीक्षा ली जाएगी और न ही फिजिकल टेस्ट होगा।