देश

देश में पिछलें 24 घंटों में मिले 11 हजार नए कोरोना मामले, 97% से अधिक हुए स्वस्थ

देश में कोराना वायरस महामारी की हालत में तेजी से सुधार हो रहा है। बीते 24 घंटों में देश में 11 हजार नए कोरोना मामले सामने आए हैं। भारत में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 97 फीसद को पार कर गई है। इसके साथ ही सक्रिय मामले भी लगातार कम हो रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 11,039 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 110 लोगों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमण के अब तक कुल 1 करोड़ 7 लाख 77 हजार 284 मामले सामने आए हैं। हालांकि, इसमें से 1 करोड़ 4 लाख 62 हजार 631 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना के सक्रिय मामले भी लगातार कम हो रहे हैं। भारत में कोरोना के फिलहाल 1 लाख 60 हजार 57 एक्टिव केस हैं। देश में कोरोना से अब तक 1 लाख 54 हजार 596 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना की रिकवरी दर बढ़ी

देश में कोरोना की रिकवरी बढ़ रही है। देश में बीते 24 घंटों में 14,225 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं। इससे रिकवरी दर बढ़कर 97.08% हो गई है। भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना के 3,296 सक्रिय मामले कम हुए हैं। इससे एक्टिव केस की दर 1.49 फीसद रह गई है। भारत की कोरोना मृत्यु दर फिलहाल 1.43 फीसद है।

Related Articles

Back to top button