NHAI के ठेकेदार ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, 24 घंटों में सबसे लंबी सड़क का किया निर्माण
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के एक ठेकेदार ने चार लेन वाले राजमार्ग पर 24 घंटे में सबसे लंबी सड़क निर्माण का विश्व रिकॉर्ड बनाया है। पटेल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को इस उपलब्धि के लिए इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड और गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड में शामिल किया गया है।
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी एक बयान के मुताबिक इस ठेकेदार ने चार लेन के राजमार्ग पर 24 घंटे में 2,580 मीटर लंबी पेवमेंट क्वालिटी कंक्रीट (पीक्यूसी) सड़क का निर्माण किया है। सड़क बनाने की शुरुआत एक फरवरी, 2021 को सुबह 8 बजे हुई और अगले दिन सुबह 8 बजे इस लक्ष्य को पूरा कर लिया गया। एक्सप्रेस-वे पर 18.75 मीटर चौड़ाई के साथ करीब 48,711 वर्ग मीटर क्षेत्र में कंक्रीट की सड़क बिछाने के लिए 24 घंटे का समय लगा। इस दौरान 24 घंटे में सर्वाधिक 14,613 क्यूबिक मीटर कंक्रीट बिछाने का भी रिकॉर्ड बना।
यह रिकॉर्ड ग्रीनफील्ड दिल्ली-वड़ोदरा-मुंबई आठ लेन एक्सप्रेस-वे परियोजना का हिस्सा है। इस रिकॉर्ड को दुनिया की पूर्णत: ऑटोमैटिक अल्ट्रा मॉडर्न कंक्रीट बिछाने की मशीन से बनाया गया है।
बता दें कि मंत्रालय ने चालू वित्त वर्ष में अप्रैल 2020 से 15 जनवरी, 2021 तक 8,169 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्गों (NHs) का निर्माण किया है, जिसकी पृष्ठभूमि लगभग 28.16 किमी प्रतिदिन है। पिछले वित्त वर्ष में इसी अवधि के दौरान 7,573 किलोमीटर सड़कों का निर्माण किया गया था, जिसकी गति 26.11 किमी प्रति दिन थी। मंत्रालय ने कहा कि यह आशा है कि इस तरह की गति के साथ 31 मार्च तक 11,000 किमी के निर्माण लक्ष्य को पार करने में सक्षम होगा।