LIVE TVMain Slideदेशप्रदेशसाहित्य

प्रशिक्षणार्थी प्रदेश के सभी जनपदों में जल जीवन मिशन के सफल क्रियान्वयन में अपनी भूमिका का निर्वहन करेंगे -डाॅ0 महेन्द्र सिंह

प्रदेश के जलशक्ति मंत्री डाॅ0 महेन्द्र सिंह ने आज उ0प्र0 राज्य ग्राम्य विकास संस्थान लखनऊ में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत आई0एस0ए0 (क्रियान्वयन सहायता एजेन्सी) के 166 प्रशिक्षणार्थियों को 03 दिवसीय सफल प्रशिक्षण के उपरान्त प्रमाण पत्र वितरित किये। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षणार्थी प्रदेश के सभी जनपदों में जाकर जल जीवन मिशन के सफल क्रियान्वयन में अपनी भूमिका का निर्वहन करेंगे।

उन्होंने कहा कि आई0एस0ए0 को जल जीवन मिशन के अन्तर्गत हर घर में नल से जल उपलब्ध कराने हेतु इसके संचालन एवं क्रियान्वयन तथा अंशदान प्राप्त करने में आम जनमानस की सहभागिता सुनिश्चित कराने का दायित्व सौंपा गया है, जिसके तहत ये प्रशिक्षणार्थी प्रदेश के सभी जनपदों में कार्य करेंगे।

डाॅ0 सिंह ने प्रशिक्षणार्थियों को जल ही जीवन है के उद्देश्य को प्रदेश में अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने तथा जल के महत्व को बताने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के अन्तर्गत विभिन्न पेयजल योजनाओं, जल जीवन मिशन, राज्य ग्रामीण पेयजल योजना तथा मुख्यमंत्री आर0ओ0 पेयजल योजना का संचालन किया जा रहा है।
जलशक्ति मंत्री ने कहा कि भारत सरकार द्वारा पूर्व में संचालित राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम को समाहित करते हुए जल जीवन मिशन प्रारम्भ किया गया है। जल जीवन मिशन के अन्तर्गत वर्ष 2024 तक प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में पाइप पेयजल योजना द्वारा ‘‘हर घर जल’’ उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। इस दृष्टि से वर्ष 2021-22 में 60 लाख एफएचटीसी का लक्ष्य निर्धारित है। जिसके लिए केन्द्रांश एवं राज्यांश को मिलाकर 30 हजार करोड़ रूपये की धनराशि प्राविधानित है।
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव एल0 वेंकटेश्वर लू, प्रमुख सचिव नमामि गंगे श्री अनुराग श्रीवास्तव, निदेशक जल जीवन मिशन श्री सुरेन्द्र राम एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button