प्रदेशमहाराष्ट्र

महाराष्ट्र: बढ़ती महंगाई पर शिवसेना ने केंद्र पर बोला हमला, कही यह बात

आज पूरे महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना के बीच बड़ी लड़ाई होती नजर आ रही है। जी दरअसल शिवसेना पेट्रोल और डीजल के रोज बढ़ते हुए दामों को लेकर केंद्र सरकार को निशाने पर ले रही है। ऐसे में आज इसके खिलाफ शिवसेना आंदोलन करने में लग चुकी है। वहीँ दूसरी तरफ बीजेपी बिजली बिलों में बढ़ोत्तरी को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रही है। इस समय देशभर में आप देख रहे होंगे कि पेट्रोल का भाव 100 रुपए प्रति लीटर के करीब पहुंच चुका है। वहीँ अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत नियंत्रण में है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि देश में पेट्रोल और डीजल के भाव क्यों आसमान छू रहे हैं?
अब इसी सवाल को लेकर शिवसेना राज्यभर में मोर्चे निकाल रही है। शिवसेना ने हाल ही में कहा है कि, ‘पेट्रोल-डीजल के भाव बढ़ने से महंगाई बढ़ रही है और इससे जनता में असंतोष है।’ इसी के साथ बीजेपी का कहना है कि ‘जनता को अत्यधिक बढ़े हुए बिजली बिलों से परेशानियां उठानी पड़ रही हैं। इस वजह से बिजली बिल भरने में देर हो रही है तो नोटिस भेजा जा रहा है।’ बिजली बिलों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस समेत बीजेपी के सभी कार्यकर्ता और नेता आज राज्यभर में आक्रामक आंदोलन करते नजर आ रहे हैं। बीजेपी ने अपने आंदोलन को ‘ताला ठोको’ नाम दिया है। जी दरअसल बीजेपी का कहना है कि ‘ठाकरे सरकार ने वाहवाही लूटने के लिए कोरोना काल में वादा किया था कि 100 यूनिट तक के बिजली बिल माफ कर दिए जाएंगे। बाद में ऊर्जा मंत्री का ये प्रस्ताव उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने ठुकरा दिया। किसान और आम जनता वैसे ही परेशानियों के बोझ तले दबी हुई है और सरकार से राहत की अपेक्षा कर रही है।’

Related Articles

Back to top button