मुंबई: कबाड़ के गोदाम में लगी आग पर पर अब तक काबू नहीं, फायर ब्रिगेड की टीमें कर रहीं प्रयास
मानखुर्द इलाके में कल दोपहर से कबाड़ के गोदाम में लगी आग पर अब तक पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है. आग पर काबू पाने के लिए लगातार कल से फायर ब्रिगेड की टीम कोशिश कर रही है. लेकिन फायर ब्रिगेड के मुताबिक आग को पूरी तरह से बुझने में आज दोपहर तक का भी वक्त लग सकता है.
बताया जा रहा है कि अभी आग के कूलिंग का काम चल रहा है. वहीं, इस आग के चलते भारी नुकासन की खबर आ रही है. जानकारी के मुताबिक इस आग में पचास गोदाम जल कर खाक हो गए है.
लेवल-3 की लगी है आग – दमकल विभाग
आपको बताते चले आग कल दोपहर करीब दो बजे लगी थी. जिसके बाद आनन फानन में मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाने का अभियान चलाया. वहीं, इस दौरान एक 40 वर्षीय दमकल कर्मी ममूली रूप से जख्मी भी हो गया. दमकल विभाग के मुताबिक कबाड़ के एक गोदाम में आग लग गई जहां प्लास्टिक का सामान, टीन और लकड़ी का सामान रखा था. उन्होंने बताया कि आग लेवल-3 (भीषण) लगी है.
वहीं, मुंबई की महापौर किशोरी पेडनेकर ने कल आग पर काबू पाने के अभियान का जायज़ा लिया. उन्होंने बताया कि कोशिश की जा रही है कि आग आसपास की झुग्गियों तक ना फैले.