प्रदेशबिहार

बिहार में कैबिनेट विस्तार को बीजेपी ने सीएम नीतीश को सौंपी मंत्रियों के नाम की लिस्ट, अब होगा ऐलान

 बिहार मंत्रिमंडल  के विस्तार में अब देर नहीं है। कई तरह के अवरोध के कारण विस्तार अभी तक टल रहा था। अब माना जा रहा है कि सारे अवरोध दूर हो गए हैं। सत्तारूढ़ दलों ने तैयारियां भी पूरी कर ली हैं। बस औपचारिक घोषणा का इंतजार है। अगले तीन-चार दिनों में कभी भी घोषणा की जा सकती है। बजट सत्र के पहले वैसे भी मंत्रिमंडल के विस्तार को जरूरी बताया जा रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की हरी झंडी के साथ ही राजभवन की ओर से विधिवत रूप से तारीख और समय का एलान कर दिया जाएगा।

12 फरवरी से पूर्व होना है कैबिनेट विस्‍तार

बता दें कि पहले चर्चा थी कि भाजपा (BJP) की ओर से कैबिनेट विस्तार में विलंब है, लेकिन रविवार को पत्रकारों के सवाल के जवाब में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल (BJP State President Dr. Sanjay Jaiswal ) ने जो संकेत दिए इससे साफ हो गया। अहम यह है कि इससे पूर्व शनिवार को भी जायसवाल ने बेतिया में पत्रकारों से बातचीत के दौरान यही बात कही थी। 19 फरवरी से बिहार का बजट सत्र घोषित है। ऐसे में माना जा रहा है कि 12 फरवरी से पूर्व सरकार कैबिनेट विस्तार सुनिश्चित कर लेगी। हालांकि अंतिम रूप से सबकुछ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्णय पर निर्भर करेगा।

 

 

 

Related Articles

Back to top button