पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 70 नये मामले आये
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री अमित मोहन प्रसाद ने लोक भवन में प्रेस प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,02,874 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 2,87,96,828 सैम्पल की जांच की गयी है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 70 नये मामले आये हैं। प्रदेश में 3,442 कोरोना के एक्टिव मामलों में से 978 लोग होम आइसोलेशन में हैं। उन्होंने बताया कि निजी चिकित्सालयों में 336 लोग ईलाज करा रहे हैं, इसके अतिरिक्त हर जनपद में एल-2 एवं एल-3 स्तर के अस्पतालों मंे मरीज अपना ईलाज करा रहे है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 5,89,322 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,84,915 क्षेत्रों में 5,10,855 टीम दिवस के माध्यम से 3,14,39,514 घरों के 15,26,89,799 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है।
श्री प्रसाद ने बताया कि मुख्यमंत्री आरोग्य मेंला प्रत्येक रविवार को आयोजित किया जाता है। जिसके क्रम में कल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेला आयोजित किया गया, जिसमें 2,62,067 लोगों ने चिकित्सीय परामर्श लिया। जिसमें से 1,03,418 पुरूष, 1,18,076 महिला तथा 40,573 बच्चे शामिल हुए। चिकित्सीय परामर्श के दौरान 3,992 लोगों को उच्चतर चिकित्सा केन्द्र के लिए भेजा गया। आरोग्य मेला में 19,411 आयुष्मान भारत के गोल्डन कार्ड भी बनाए गये। उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत के गोल्डन कार्ड के अन्तर्गत आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति पांच लाख रूपये तक का ईलाज करा सकते है। इसी मेले में 41,533 कोविड-19 के एन्टीजन टेस्ट भी किये गये जिसमें केवल 11 लोग ही कोविड संक्रमित पाये गये।
श्री प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में लगभग पौने सात लाख लोगों का कोविड वैक्सीनेशन का टीका लगाया जा चुका है। फ्रंट लाइन कर्मियों के कोविड वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है तथा 11 व 12 फरवरी को फ्रंट लाइन कर्मियों का कोविड वैक्सीनेशन किया जायेगा। जिन लोगों को 16 जनवरी को टीके की पहली डोज लगी है, उन्हें 15 फरवरी को दूसरी डोज लगाई जायेगी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सबसे अधिक कोविड टीकाकरण करने वाला प्रदेश है। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की है कि कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन अवश्य करें।