राजधानी दिल्ली में महिला की गला रेतकर हुई हत्या के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को किया अरेस्ट
राजधानी दिल्ली के किशनगढ़ इलाके में सोमवार देर रात महिला की गला रेतकर हुई हत्या के मामले में पुलिस ने मृतका के दोस्त सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी सुमित ने बताया कि महिला उस पर शादी का दवाब बना रही थी। उससे पीछा छुड़ाने के लिए सुमित ने अपने बचपन के तीन दोस्तों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने मुख्य आरोपी सुमित कुमार के साथ ही उसके दोस्तों रवि, अमित और अरुण को जेल भेज है। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया है।
पुलिस उपायुक्त इंगित प्रताप सिंह ने बताया कि आठ फरवरी की देर रात तीन बजे सुमित गंभीर रूप से घायल 32 वर्षीय तरन्नुम को लेकर फोर्टिस अस्पताल पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया और पुलिस को इसकी सूचना दे दी। इसके बाद मौके पर पहुंचे एसएचओ किशनगढ़ राजेश मौर्या, एसआई कुलदीप, एसआई एमएल मीणा और एसआई कुलदीप सिंह ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की। पुलिस को पता चला कि महिला पति के साथ दिल्ली में किराये पर रहती थी और उसके चार बच्चे बुलंदशहर में दादा-दादी के पास रहते हैं। ऐसे में पुलिस ने उसके पति व अस्पताल लेकर पहुंचने वाले दोस्त सुमित को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।
बयान पर हुआ शक
मृतका तरन्नुम को अस्पताल लेकर पहुंचने वाले सुमित ने पुलिस को बताया कि तीन लोग आए थे, जिन्होंने महिला की गला रेतकर हत्या कर दी। इस दौरान उन लोगों ने सुमित को बंधक बना लिया था, लेकिन वे जाते समय उसे खोल गए। पुलिस को उसके इस बयान पर शक हुआ तो उससे सख्ती से पूछताछ की गई, जिसके बाद सुमित टूट गया।
सुमित ने बताया कि उसके तरन्नुम के साथ अवैध संबंध थे और तरन्नुम उस पर शादी का दवाब बना रही थी, लेकिन सुमित तरन्नुम से शादी नहीं करना चाहता था क्योंकि वह शादीशुदा थी। साथ ही सुमित को शक था कि तरन्नुम के और कई लोगों से संबंध थे। तरन्नुम से पीछा छुड़ाने के लिए सुमित ने उसकी हत्या की साजिश रची। सुमित ने हत्या के लिए एक लाख रुपये और तरन्नुम के घर में रखी ज्वेलरी व रुपयों का लालच दिया तो उसके बचपन के तीनों दोस्त उसका साथ देने के लिए तैयार हो गए।
पहले गला दबाया, फिर चाकू से वार
सभी आरोपी वारदात से कई घंटे पहले ही किशनगढ़ पहुंच गए थे। सुमित ने बताया कि सोमवार शाम वह तरन्नुम के घर पहुंचा। देर रात जब तरन्नुम का पति वहां से चला गया तो उसने रवि, अरुण और अमित को फोन कर बुला लिया। आरोपियों ने पहले महिला का गला दबाया और फिर चाकू से कई वार किए। आरोपियों ने महिला का गला भी रेत दिया। हत्या के बाद आरोपियों ने घर में ज्वेलरी और रुपये की तलाश की, लेकिन मात्र दो हजार रुपये और एक मोबाइल मिला, जिसे लेकर वे फरार हो गए। तीनों दोस्तों के जाने के बाद आरोपी सुमित महिला को अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपियों के कबूलनामे के बाद उन्हें जेल भेज दिया।