LIVE TVMain Slideदेशसाहित्य

मदरसा बोर्ड की परीक्षाओं हेतु आवेदन जमा करने की तिथि 18 फरवरी तक बढ़ी

उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा संचालित विभिन्न परीक्षाओं हेतु परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 17 फरवरी, 2021 निर्धारित की गई है। इसके साथ ही परीक्षा हेतु आवेदन फॉर्म ऑनलाइन जमा करने की तिथि 18 फरवरी तक बढ़ा दी गई है।

यह जानकारी उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद के रजिस्ट्रार आर.पी. सिंह ने दी है। उन्होंने बताया कि मदरसा शिक्षा परिषद लखनऊ द्वारा संचालित सेकेंण्ड्री, सीनियर सेकेंण्ड्री, कामिल एवं फ़ाज़िल की परीक्षा वर्ष 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन-पत्र मदरसा पोर्टल पर छात्र/छात्राओं को 18 फरवरी तक भरना होगा।

इसके साथ ही इन परीक्षाओं के परीक्षा शुल्क चालान के माध्यम से 17 फरवरी 2021 तक राजकोष में जमा किए जा सकेंगे।

श्री सिंह ने बताया कि आवेदन निर्धारित अवधि में केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे। किसी भी दशा में ऑफलाइन आवेदन पत्र स्वीकार नहीं होंगे। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र भरने का यह विस्तार अंतिम होगा और इसके उपरांत आवेदन तिथि बढ़ाई नहीं जाएगी।

उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन फॉर्म मदरसा पोर्टल (ीजजचेरूध्ध्उंकंतेंइवंतकण्नचेकबण्हवअण्पदद्ध पर भरे जाएंगे। इस संबंध में विस्तृत जानकारी उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद, कक्ष संख्या 704, जवाहर भवन, लखनऊ के कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।

Related Articles

Back to top button