Main Slideदिल्ली एनसीआरप्रदेश
मां-बाप के सामने बेटी को अगवा कर ले गए दरिंदे, बेहोशी की हालत में मिली खेत में, लेकिन..
यूपी में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। इसका उदाहरण हापुड़ में देखने को मिला, जहां मां-बाप के सामने ही बदमाशों लड़की को उठा लिया। शोर मचाने पर उसे बेहोशी की हालत में गन्ने के खेत में छोड़कर फरार हो गए।
देहात थाना क्षेत्र के गांव ट्याला के जंगल में शनिवार को दिनदहाड़े तीन नकाबपोश दरिंदे मां बाप के सामने उनकी मासूम बेटी को उठा ले गए। हालांकि शोर मचाने पर वह उसे गन्ने के खेत में बेहोशी की हालत में छोड़कर भाग गए।
चौकी पुलिस पहले मामले को खरखौदा (मेरठ) थाना क्षेत्र का बताकर टालती रही, लेकिन एएसपी के संज्ञान में मामला आते ही उन्होंने तत्काल रिपोर्ट दर्ज कराकर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
जानकारी के अनुसार मेरठ जिले के थाना खरखौदा की धीरखेड़ा पुलिस चौकी के गांव नया गांव का एक दंपति अपनी मासूम बेटी के साथ हापुड़ देहात थाना क्षेत्र के गांव ट्याला के जंगल में भिंडी तोड़ने गया था। ट्याला और नयागांव एक दूसरे से करीब एक किलोमीटर दूर हैं।