उत्तर प्रदेश के उद्यान विभाग द्वारा गुवाहाटी में आलू प्रदर्शनी का आयोजन
उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, तथा उत्तर प्रदेश राज्य औद्यानिक सहकारी विपणन संघ (हाॅफेड), के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय आलू प्रदर्शनी एवं बायर सेलर मीट का आयोजन कल होटल राज महल, गुवाहाटी (असम) के वैंकट हाल में किया गया।
बायर सेलर मीट में श्री धर्मपाल यादव, उप निदेशक (आलू), उत्तर प्रदेश, जिला उद्यान अधिकारी, अलीगढ़ उत्तर प्रदेश तथा एपीडा, नैफेड, कृषि माकेंटिंग बोर्ड राष्ट्रीय सहकारिता विकास निगम, गुवाहाटी (असम) के अधिकारियों के साथ उत्तर प्रदेश के आलू उत्पादक कृषक एवं स्थानीय आलू ट्रेडर्स ने प्रतिभाग किया।
उत्तर प्रदेश केे उप निदेशक (आलू) श्री धर्म पाल यादव, द्वारा प्रदेश में उत्पादित आलू की गुणवत्ता, उत्पादन, प्रजातियों एवं उपलब्ध सुविधाओं के सम्बन्ध में सभी उपस्थित सदस्यों को विस्तार से जानकारी दी गई।
उन्होंने प्रदेश की बाजार व्यवस्था एवं अन्य प्रदेशों को आलू आपूर्ति के लिए गुणवत्तापरक प्रजातियों एवं प्रदेश में उपलब्ध 1908 निजी क्षेत्र में स्थापित शीतगृहों के सम्बन्ध में अवगत कराया ।
एक दिवसीय आलू प्रदर्शनी एवं बायर सेलर मीट के कार्यक्रम में एपीडा के श्री पंकज कुमार पाठक, श्रीमती सुनीता राय, सदस्य, नैफेड के श्री सौरदीप मण्डल, कृषि विपणन बोर्ड एवं राष्ट्रीय सहकारिता विकास निगम के श्री मो0 अफजल द्वारा भी अपने विभाग में संचालित योजनाओं के सम्बंध में अवगत कराया गया।
बायर सेलर मीट के कार्यक्रम में जनपद, आगरा फिरोजाबाद, फर्रूखाबाद, इटावा तथा बदायूं से आये आलू उत्पादकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जनपद आगरा से आये कृषक श्री युवराज सिंह द्वारा उनके पास उपलब्ध आलू की प्रजातियों के नमूने भी रखे गये। इस कार्यक्रम में स्थानीय एस0जी0 रेजिंग एशोसिएट के पदाधिकारियों एवं किसानों ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया।