LIVE TVMain Slideदेशप्रदेश

तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिनेश त्रिवेदी राज्यसभा पार्टी छोड़ने का किया एलान

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी को बड़ा झटका लगा है। तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिनेश त्रिवेदी ने शुक्रवार को राज्यसभा से पार्टी से इस्तीफा देने का ऐलान किया।

दिनेश त्रिवेदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में जारी हिंसा से वह काफी दुखी हैं और घुटन महसूस कर रहे हैं। दिनेश त्रिवेदी मनमोहन सरकार में रेल मंत्री भी रह चुके हैं।

पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस को बीजेपी लगातार झटके पर झटका दे रही है। सुवेंदु अधिकारी के बाद बीजेपी ने टीएमसी को बड़ा झटका देने की तैयारी की आधारशिला शुक्रवार को रख दी।

शुक्रवार को राज्यभा में अपने भाषण के दौरान तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिनेश त्रिवेदी ने अपने इस्तीफे का ऐलान किया।

मनमोहन सरकार में रेल मंत्री रहे दिनेश त्रिवेदी ने कहा कि वो पश्चिम बंगाल में जारी हिंसा से काफी दुखी हैं। उन्होंने कहा कि वो तृणमूल कांग्रेस में रहते हुए घुटन महसूस कर रहे हैं।

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस को लगातार झटके दे रही है।

ममता बनर्जी के नेतृत्व से निराश होकर कई बड़े विधायक और मंत्री भगवा झंडा थाम चुके हैं। बीते दिनों विधायक और पूर्व मंत्री राजीव बनर्जी समेत TMC के 5 बड़े नेता बीजेपी में शामिल हो गए थे।

Related Articles

Back to top button