कई राज्यों में हाइवे पर ऐसे ट्रक लूटते थे बदमाश, कहानी सुन चौंक गई पुलिस
एसटीएफ नोएडा ने राजस्थान, हरियाणा और उत्तर प्रदेश समेत एनसीआर में असलहे केबल ट्रक लूटने वाले गिरोह के सरगना समेत 9 लुटेरों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है।
उनके पास से एक होंडा सिटी कार समेत तीन वाहन, 388 मोबाइल, 119 जोड़ी जूते, 11 जोड़ी सैंडल, बैल्ट, टीएफटी कंप्यूटर, एलईडी बल्ब, 70 हजार नकद, दो तमंचे आदि बरामद किए गए। यह गिरोह एक्सप्रेसवे व हाईवे पर हथियार के बल पर सामान लूटता और लूटे गए सामान को फुटकर दुकानदारों को बेच देता था।
गिरोह का सरगना नवनीत अत्री खुर्जा (बुलंदशहर) का रहने वाला है और उसके साथी संदीप निवासी खुर्जा, बादल निवासी सलारपुर कलां गौतमबुद्धनगर, नितिन बलजीत नगर दिल्ली, भानू, राहुल व करन निवासी इगलास अलीगढ़, राकेश भिवानी व बलराम फरीदाबाद हरियाणा और नितिन निवासी दिल्ली हैं।
पूछताछ में नवनीत ने लूट की कई घटनाओं में शामिल होने की बात कबूली है। नवनीत और उसके सहयोगी बलराम चंडालिया व बादल शर्मा के खिलाफ हरियाणा के फरीदाबाद व गुड़गांव के अलावा गौतमबुद्ध नगर व आगरा के विभिन्न थानों में लूट, व हत्या के प्रयास के एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।