Main Slideउत्तराखंडप्रदेश
उत्तराखंड: भाजपा विधायक ठुकराल ने सरेआम महिला दरोगा से की अभद्रता, वीडियो वायरल
भाजपा विधायक राजकुमार ठुकराल का विवादों से नाता छूटने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला विधायक का सीपीयू की महिला दरोगा से उलझने का है। गुस्से में तमतमाए दरोगा को विधायक बदतमीज कहते सुने जा रहे हैं। इधर, एसएसपी ने मामले की जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।
शनिवार को वायरल हुआ वीडियो सीपीयू की महिला दरोगा से जुड़ा है। दरोगा ने शुक्रवार को बिना हेलमेट पहने और शराब पीकर बाइक चला रहे राजू को रोका था और चालान किया था। इसके बाद विवाद होने पर सीपीयू कर्मी युवक और उसकी पत्नी को थाने ले आए थे।
राजू की पत्नी ने सीपीयू कर्मियों पर मारपीट का आरोप मढ़ा था। युवक की पैरवी में कई लोगों के साथ विधायक ठुकराल भी पहुंच गए थे। थाने में विधायक ठुकराल और महिला दरोगा के बीच तकरार हो गई थी।