ट्रेंडिग

पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर पूरा देश शहीद जवानों को याद कर रहा, नेताओं ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी

जम्‍मू-कश्‍मीर के पुलवामा में दो साल पहले 14 फरवरी 2019 को आतंकवादी हमला हुआ, जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 40 जवान शहीद हो गए. पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर पूरा देश शहीद जवानों को याद कर रहा है. वहीं तमाम नेताओं ने भी शहीद जवानों के श्रद्धांजलि अर्पित की.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘मैं उन बहादुर सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि देता हूं, जिन्होंने 2019 के पुलवामा आतंकी हमले में अपनी जान कुर्बान कर दी. भारत राष्ट्र की सेवा और उनके सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भूलेगा. हम उनके परिवारों के साथ खड़े रहेंगे जिन्हें इस हमले का खामियाजा भुगतना पड़ा.

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मैं उन वीर शहीदों को नमन करता हूं जिन्होंने 2019 में इस दिन भीषण पुलवामा हमले में अपनी जान गंवा दी. भारत उनके असाधारण साहस और सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भूलेगा.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया, पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि और उनके परिवारों को नमन. देश आपका ऋणी है.

सपा प्रमुख और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि पुलवामा के आतंकी हमले में देश के लिए अपनी जान न्योछावर करने वाले सेना के अमर वीर जवानों की शहादत को सादर नमन एवं भावभीनी श्रद्धांजलि.

बता दें कि पुलवामा जिले में जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने सीआरपीएफ जवानों के काफिले पर हमला किया था जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे.

इस हमले को अंजाम देने वाले आदिल, कारी यासिर, सज्जाद भट्ट, उमर फारूक, मुदसिर अहमद खान आदि सभी मारे जा चुके हैं. वहीं भारत ने सीमापार जाकर जवानों की शहादत का बदला लिया था.

Related Articles

Back to top button