किसानों व नौजवानों का उत्थान सरकार की प्राथमिकता महिलाओं की सुरक्षा के लिए सरकार प्रतिबंध -श्री केशव प्रसाद मौर्य
उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने मनीपुर मे आयोजित एक कार्यक्रम मे कहा कि वर्तमान सरकार का मतलब विकास, सुशासन, गरीबो, किसानो का उत्थान बुजुर्गों-महिलाओं-बेटियों का सम्मान है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में सत्ता संभालने के बाद महिलाओं, बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान, गरीब, किसान, नौजवान के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रख योजनाएं बनाई और उन्हें धरातल पर क्रियान्वयन किया, आज प्रदेश में महिलाएं-बेटियां सुरक्षित माहौल में जीवन यापन कर रही हैं, विगत 04 वर्षों में प्रदेश का तेजी से विकास हुआ है।
आम आदमी अपने को सुरक्षित महसूस कर रहा है जबकि गुंडों, माफियों के बीच भय व्याप्त है, अपराधी प्रवृत्ति के लोग या तो प्रदेश छोड़ गए हैं या जेल में है, तमाम अपराधियों ने अपनी जमानत निरस्त कराकर जेल में रहना ही बेहतर समझा है।
उन्होंने कहा कि केंद्र, प्रदेश सरकार गरीब, किसान, नौजवान की आर्थिक स्थिति सुधारने की दिशा में तेजी से कार्य कर रही है, समाज के गरीब तबके को योजनाओं का लाभ देकर उनके जीवन स्तर को सुधारने की दिशा में काम किया जा रहा है,
शिक्षा, चिकित्सा क्षेत्र में भी काफी कार्य कराए गए हैं, प्रतिदिन लगभग 20 किलोमीटर सड़क का निर्माण, ध्जीर्णोद्धार का कार्य हो रहा है, ओवरब्रिज, अंडर पास बनाने का काम भी तेजी से किया जा रहा है, प्रदेश में कई नये राज्य मार्गों का कार्य प्रगति पर है।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने छात्रों में उत्साह पैदा करने के उद्देश्य से माध्यमिक शिक्षा परिषद, सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड की परीक्षाओं में प्रदेश में टॉप -20 में स्थान पाने वाले छात्रों के घर तक पूर्व राष्ट्रपति डा.ए.पी.जे. अब्दुल कलाम गौरव पथ के नाम से सड़क बनाने का कार्य किया,
बोर्ड पर मेधावी छात्र की फोटो लगायी ताकि अन्य छात्रों में भी शिक्षा के प्रति उत्साह बढ़े, खेल को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतने वाले खिलाड़ी के घर तक मेजर ध्यानचंद विजय पथ के नाम से सड़क का निर्माण कराया,
देश को सुरक्षित रखने के लिए शरहद पर अपने प्राणों को बलिदान करने वाले सैनिकों, आम-जन की सुरक्षा करने में अपने प्राणों की आहुति देने वाले पुलिस कर्मियों के नाम से शहीद के घर तक जयहिन्द वीर पथ के नाम से सड़क का निर्माण कराया।
उन्होने जनप्रतिनिधियों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुये अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो भी जन कल्याणकारी कार्य क्षेत्र में कराये जायें, उसकी जानकारी सम्बन्धित जन प्रतिनिधि को अवश्य दी जाये, धान, मक्का,
गेहूं क्रय केन्द्रों के निर्धारण के साथ-साथ क्षेत्र की सूची सम्बन्धित विधायक को उपलब्ध करायी जाये। उन्होने अधिकारियों से कहा कि जन प्रतिनिधियों, जिला योजना समितियों के सदस्यों द्वारा संज्ञान में लायी गयी शिकायतों, समस्याओं का सर्वोच्च प्राथमिकता पर निराकरण कर सम्बन्धित जन प्रतिनिधि को अवगत कराया जाये।
इस अवसर पर आबकारी, मद्य निषेध मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री, जिलाधिकारी महेन्द्र बहादुर सिंह, पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय, विधायक सदर, करहल, किशनी, राजकुमार उर्फ राजू यादव, सोबरन सिंह यादव, इ. बृजेश कठेरिया, सदस्य विधान परिषद अरविन्द यादव, सांसद प्रतिनिधि देवेन्द्र यादव, मुख्य विकास अधिकारी, ईशा प्रिया आदि उपस्थित रहे।