LIVE TVMain Slideदेशव्यापार

वरिष्ठ नागरिकों के लिए ये बैंक दे रहे स्पेशल FD ऑफर जाने यहाँ ?

बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट करना सबसे आसान और सुरक्षित निवेश विकल्प माना जाता है. इसमें निवेशक को तय समय अवधि पर निश्चित रिटर्न मिलता है, साथ ही बाजार के उतार-चढ़ाव का भी इस पर कोई असर नहीं पड़ता.

बैंकों में खासकर वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष स्कीम चलाई जाती है, ताकि उम्र के आखिरी पढ़ाव पर बिना किसी परेशानी के वरिष्ठ नागरिक अपनी आर्थिक जरूरतों को पूरा कर सकें.

अगर आप अपनी बचत पर अधिक ब्याज कमाना चाहते हैं, तो फिक्स्ड डिपॉजिट योजनाओं में निवेश एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है.

भारतीय स्टेट बैंक,HDFC बैंक, ICICI बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा जैसे टाॅप बैंकों द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए FD स्कीम पेश की गई है. यह विशेष FD योजना 31 मार्च 2021 तक वरिष्ठ नागरिकों के लिए उपलब्ध है.

BoB बैंक सीनियर सिटीजन को जमा राशि पर 100 बीपीएस अधिक ब्याज दर प्रदान करता है. विशेष एफडी योजना (5 वर्ष से 10 वर्ष तक) के तहत, अगर कोई वरिष्ठ नागरिक BOB बैंक के सीनियर सिटीजन केयर एफडी के तहत डिपाॅजिट करता है, तो एफडी पर लागू ब्याज दर 6.25 प्रतिशत होगी.

ICICI बैंक सीनियर सिटीजन को जमा राशि पर 80 बीपीएस अधिक ब्याज दर प्रदान करता है. इस बैंक ने सीनियर सिटीजन के लिए गोल्डन ईयर एफडी योजना शुरू की है. इसमें सीनियर सिटीजन को 6.30 फीसदी ब्याज दिया जाता है.

HDFC बैंक सीनियर सिटीजन को जमा राशि पर 75 बीपीएस ज्यादा ब्याज दर प्रदान करता है. अगर कोई वरिष्ठ नागरिक एचडीएफसी बैंक के सीनियर सिटीजन केयर एफडी के तहत सावधि जमा करता है, तो एफडी पर लागू ब्याज दर 6.25 फीसदी होगी.

SBI देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है. SBI सीनियर सिटीजन को जमा राशि पर 80 बीपीएस ज्यादा ब्याज दर प्रदान करता है. वर्तमान में एसबीआई सीनियर सिटीजन को एफडी पर 6.20 फीसदी ब्याज दे रहा है.

लेकिन सीनियर सिटीजन यदि अपने FD को समय से पहले तोड़ते है. तो उस पर उन्हें केवल 5.9 फीसदी ब्याज के हिसाब भुगतान किया जाता है.

वहीं एसबीआई आम लोगों को 5.4 फीसदी के हिसाब से ब्याज देता है. ऐसे में यदि आप सीनियर सिटीजन है तो आप एसबीआई में फिक्स्ड डिपाजिट कर सकते हैं.

Related Articles

Back to top button