देश

कोविड-19 के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी, बीते 24 घंटों में सामने आए इतने नए केस

देश में कोरोना वायरस के हर दिन आने वाले नए मामलों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। बीते 24 घंटे में संक्रमण के 11,649 नए मामले दर्ज किए गए हैं। बुधवार के मुकाबले आज रिपोर्ट किए गए मरीजों की तादाद में गिरावट दर्ज की गई है। कल संक्रमण के 12,194 नए मामले दर्ज किए गए थे। वहीं, संक्रमणमुक्त मरीजों की तादाद बढ़कर एक करोड़ छह लाख से अधिक हो चुकी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 11,649 नए संक्रमित पाए गए हैं। इस तरह देश में संक्रमितों की तादाद बढ़कर 1,09,16,589 हो गई है। वहीं, इस दौरान 90 लोगों ने संक्रमण के कारण अपनी जान गंवाई है, इसके बाद कोरोना मृतकों की तादाद बढ़कर 1,55,732 हो गई है। मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में संक्रमणमुक्त मरीजों की तादाद बढ़कर 1,06,21,220 हो गई है। बीते 24 घंटे में 9,489 मरीजों ने वायरस को मात दी है और उपचार के बाद ठीक होकर घर लौटे हैं। वहीं, देश में कोरोना वायरस के एक्टिव केस की तादाद लगातार दो लाख से नीचे बनी हुई है।

आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के कुल सक्रिय मामलों की तादाद 1,39,637 है, जिनका अस्पताल में उपचार जारी है। वहीं अब तक 82,85,295 स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

Related Articles

Back to top button