प्रदेशबिहार

मोटरसाइकिल सवार पांच अपराधियों ने पिकअप वेन से जा रहे मवेशी व्‍यवसायियों पर ताबड़तोड़ की फायरिंग, एक लाख की लूट

Supaul Crime एन एच 327ई पर पिपरा थाना क्षेत्र स्थित कटैया चौक से पूरब महादेव मंदिर के पास दो मोटरसाइकिल पर सवार पांच आपराधियों ने पिकअप से सुपौल मवेशी हाट जा रहे व्यवसायियों पर ताबड़तोड गोली चलाते हुए एक लाख रुपये की लूट कर ली ।
अपराधियों द्वारा चलाई गई गोली पिकअप चालक अररिया जिला के चनरदेह निवासी मु.जाकिर को सिर में लगी । जिसका इलाज सुपौल स्थित एक निजी क्लिनिक में चल रहा है।सूचना पर पहुंचे पिपरा थानाध्यक्ष ने मौके से दो खोखा बरामद किया है । घटना के वक्त चालक के साथ रहे चनरदेह निवासी आशिक ने बताया कि अपराधियों ने दो गोली चलाई ।एक गोली पिक अप के बोनट तथा दूसरी गोली चालक के सिर में लगी ।

Related Articles

Back to top button