कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बिजनौर के चांदपुर में किसान महापंचायत को किया संबोधित
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को किसानों और गन्ना बकाया भुगतान को लेकर प्रदेश की बीजेपी और केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा.
बिजनौर के चांदपुर में किसान महासभा को सम्बोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 हजार करोड़ में अपने घूमने के लिए दो-दो हवाई जहाज खरीदे. 16 हजार करोड़ रुपए में एक-एक किसान का गन्ना बकाया भुगतान हो जाता.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के पास घूमने के लिए पैसा है, लेकिन किसानों को देने के लिए नहीं है. प्रियंका गांधी ने कहा कि कृषि कानूनों के जरिए पूंजीपति जमाखोरी करेंगे और किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य भी नहीं मिलेगा.
किसान महासभा को संबोधित करते हुए प्रियंका आने कहा मैं यहां भाषण देने नहीं आई हूं. मैं आपसे बात करने के लिए आई हूं. कभी-कभी सोचती हूं कि नरेंद्र मोदी जी को दो-दो बार जनता ने क्यों जिताया?
शायद भरोसा रहा होगा कि ऐसी-ऐसी नीतियां लाएंगे जिससे खुशहाली बढ़ेगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. क्या गन्ने का दाम बढ़ाया है इन्होंने? कोई दाम नहीं बढ़ा.
गन्ना बकाया भुगतान भी नहीं हुआ. किसानों के लिए इनके पास पैसे ही नहीं है. जो भरोसा आपने किया था वो टूट गया है प्रियंका ने किसानों की सभा को संबोधित करते हुए शेर पढ़ा भगवान का सौदा करता है, इंसान की कीमत क्या जाने? जो गन्ने की कीमत दे न सका वो जान की कीमत क्या जाने?
प्रियंका गांधी ने अपने संबोधन में बार-बार कृषि कानून और गन्ना किसानों का जिक्र किया. किसान आंदोलन पर उन्होंने पूछा क्या किसी की भलाई जबरदस्ती करते हैं? क्या आपकी समझ करोड़ों किसानों से ज़्यादा है?
कृषि कानून को लेकर प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कृषि कानून से जमाखोरी बढ़ेगी। न्यूनतम समर्थन मूल्य मिलना बंद हो जाएगा. आप अदालत भी नहीं जा पाएंगे.
ऐसा कानून बनाया है कि कोई कानून ही नहीं लागू होगा. ये देश अंधा नहीं है. हर देशवासी देख रहा है. प्रधानमंत्री ने अपने पूंजीपति मित्रों को देश सौंप दिया है. आप सोच सकते हैं ऐसी सरकार आपके लिए क्या करेगी. प्रधानमंत्री अमेरिका जा सकते हैं, चीन जा सकते हैं, लेकिन अपने घर से 2 किलोमीटर दूर नहीं जा सकते.”