LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेशस्वास्थ्य
श्रावस्ती के जिला संयुक्त चिकित्सालय में स्वतंत्र विद्युत फीडर की स्थापना का कार्य जारी
जनपद श्रावस्ती के जिला संयुक्त चिकित्सालय में स्वतंत्र विद्युत फीडर लगाये जाने का कार्य जारी है।
निर्माण कार्य के लिए स्वीकृत पुनरीक्षित लागत रू0 929.53 लाख की 20 प्रतिशत अर्थात धनराशि रू0 185.906 लाख को द्वितीय किश्त के रूप में शासन द्वारा मंजूरी दे दी गई है।
ज्ञात हो कि इस निर्माण कार्य के लिए पूर्व में रू0 789.74 लाख की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति करते हुए रू0 448.79 लाख धनराशि प्रथम किश्त के रूप में अवमुक्त की गई थी।
पुनः इस कार्य की पुनरीक्षित लागत रू0 929.53 लाख को मंजूरी देते हुए, इसके सापेक्ष सुपरविजन चार्जेज, वे चार्जेज एवं जी0एस0टी0 हेतु रू0 74.77 लाख अवमुक्त किये गये।
अब शासन ने पुनरीक्षित मूल लागत के सापेक्ष 20 प्रतिशत धनराशि को द्वितीय किश्त के रूप में अवमुक्त करने की मंजूरी दी है।