प्रदेश के पर्यटन मंत्री ने श्रावस्ती स्थित बुद्धा थीम पार्क का आकस्मिक निरीक्षण कर लिया जायजा
प्रदेश के माननीय राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) पर्यटन, धर्माथ कार्य, संस्कृति, प्रोटोकॉल(एमओ एस) विभाग ने महात्मा गौतम बुद्ध की तपोस्थली श्रावस्ती में उतर प्रदेश पर्यटक आवास गृह कैम्पस में नव निर्माणाधीन बुद्ध थीम पार्क का आकस्मिक निरीक्षण कर जायजा लिया तथा जो अधुरे कार्य बचे है, उसे गुणवत्तापूर्ण ढंग से करा कर इसी वित्तीय वर्ष में पूर्ण कराने का निर्देश दिया।
उल्लेखनीय है, की जनपद श्रावस्ती में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 51करोड़ 22 करोड़ की लागत से श्रावस्ती स्थित उत्तर प्रदेश पर्यटक गृह कैम्पस के समीप बुद्धा थीम पार्क का निर्माण कराया जा रहा है।
बुद्धा थीम पार्क में पर्यटको के सुविधा हेतु पर्यटन सुविधा केन्द्र, विश्व शांति घण्टा घर, पार्किंग एवं लाइट साउंड शो, एवं सोलर लाइट एवं ओपेन थियेटर आदि का कार्य कराया जाना था, जिनमे लाइट एवं साउंड शो एवं ओपेन थिएटर के अलावा सभी कार्य पूरे हो गए है।
अधूरे दोनों कार्यो को इसी वित्तीय वर्ष में 31मार्च,2021 तक कार्य पूरा करने हेतु कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम के परियोजना प्रबन्धक के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित अवर अभियंता राजेन्द्र कुमार को निर्देश दिया है।
तदोपरांत माननीय मंत्री जेतवन का भी भर्मण किया।जेतवन में जिस पीपल ध्महा बोधि वृक्ष को महात्मा गौतम बुद्ध के मौजूदगी में बौद्ध भिक्षु आनन्द के द्वारा रोपा गया था वह बोधि वृक्ष लोग बताते है कि लगभग ढाई हजार वर्ष पुराना है,
वहां पर जाकर दर्शन कर बोधि वृक्ष को नमन भी किया। तत्पश्चात गन्ध कुटी का भी भ्रमण किया यहां पर महाराष्ट्र से आये दर्शन करने आये दर्शनार्थियों से मिले और उनका कुशलक्षेम भी जाना। तत्पश्चात अंगुलीमाल गुफा एवं अनाथ पिण्डक स्तुपा का भी भ्रमण किया।
मा0 मंत्री जी के जायजा लेने एवं भ्रमण के दौरान मा0 विधायक रामफेरन पाण्डेय, प्रदेश के प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश कुमार मेश्राम, जिलाधिकारी टी0के0 शिबु, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी आर0पी0 यादव, उपजिलाधिकारी राजेश कुमार मिश्रा, तहसीलदार शिवध्यान पाण्डेय सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।