LIVE TVMain Slideदेशव्यापार

भारत में हुआ पेट्रोल 100 रुपए के पार जाने पड़ोसी देशों में पेट्रोल की क्या है कीमत ?

भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दिल्ली में पेट्रोल का भाव जहां 90 रुपए के करीब है. वहीं, राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल का रेट देश में सबसे अधिक 100.13 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है

जबकि डीजल के लिए यहां पर आपको 92.13 रुपये प्रति लीटर चुकाने होंगे. वहीं, हमारे पड़ोसी देशों में आधे रेट्स में पेट्रोल बिक रहा है. पाकिस्तान में पेट्रोल की बात करें तो यहां कीमत करीब 51 रुपए के आसपास है. वहीं, चीन में एक लीटर पेट्रोल का भाव 74.74 रुपए है.

आइए आपको बताते हैं भारत के 5 पड़ोंसी देशों में पेट्रोल का क्या भाव चल रहा है. इसके अलावा दुनिया के किन देशों में सबसे सस्ता पेट्रोल मिल रहा है.

भारत के 5 पड़ोसी देशों में पेट्रोल की कीमत
>> पाकिस्तान – 51.14 रुपए
>> श्रीलंका – 60.26 रुपए
>> बांग्लादेश – 76.41 रुपए
>> नेपाल – 68.98 रुपए
>> भूटान – 49.56 रुपए

दुनिया के इन 5 देशों में मिल रहा सबसे सस्ता पेट्रोल-
>> वेनेजुएला – 1.45 रुपए
>> ईरान – 4.50 रुपए
>> अंगोला – 17.82 रुपए
>> अल्जीरिया – 25.15 रुपए
>> कुबेत – 25.26 रुपए

भारत में पेट्रोल-डीज़ल का खुदरा भाव वैश्विक बाजार में कच्चे तेल के भाव से लिंक है. इसका मतलब है कि अगर वैश्विक बाजार में कच्चे तेल का भाव कम होता है तो भारत में पेट्रोल-डीज़ल सस्ता होगा. अगर कच्चे तेल का भाव बढ़ता है तो पेट्रोल-डीज़ल के लिए ज्यादा खर्च करना होगा, लेकिन हर बार ऐसा होता नहीं है.

Related Articles

Back to top button