भागलपुर जिला के नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत नारायणपुर प्रखंड के नगरपारा में अब किराना दुकान में भी शराब की बिक्री होने लगी है। बुधवार को नारायणपुर पुलिस ने नगरपारा गांव में हरिनारायण सिंह उर्फ हीगन के किराना दुकान से भवानीपुर पुलिस ने गुप्त सूचना पर पचास बोतल विदेशी शराब बरामद किया है।
यह जानकारी देते हुए भवानीपुर ओपी अध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि हरिनारायण सिंह अपने किराना दुकान से शराब की बिक्री भी चोरी-छिपे करता है। गुप्त सूचना पर हरिनारायण सिंह के दुकान पर एएसआई हसीन अहमद खां रवि कुमार ने पुलिस बलों के साथ छापेमारी किया गया।
छापेमारी में 180 एमएल का चालीस बोतल और 750एमएल का 10 बोतल शराब बरामद हुआ है । उन्होंने बताया कि शराब मेड इन चंडीगढ़। आरोपी भागने में सफल रहा। पुलिस मामले की गहन पड़ताल में लगी है। गुप्त सूचना के आधार पर जब्त शराब के बाद इस तरह का अवैध करोबार करने वालों में हडकंप व्याप्त है।