सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस शख्स की तस्वीर
सोशल मीडिया पर अक्सर कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर की जाती हैं जो हमें हैरान कर देती हैं, और हम ये सोचने पर मजबूर हो जाते है कि ये तस्वीरें सच हैं या नहीं. ऐसा ही कुछ इस तस्वीर के साथ भी हुआ है.
इस तस्वीर में बेड पर लेटा हुआ एक आदमी नजर आ रहा है. जब आप पहली बार इसको देखेंगे तब आपको इसमें कुछ भी हैरान करने जैसा नहीं लगेगा,
लेकिन तस्वीर के पीछे छिपी सच्चाई को जानने के लिए आपको तस्वीर को ध्यान से देखना होगा. इस आदमी की ये तस्वीर ट्वीटर पर तेजी से वायरल हो रही है और यूजर इसपर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.
दरअसल, पहली तस्वीर को देखने पर आप को ये साधारण से शख्स की तस्वीर लगेगी पर जब आप इससे जुड़ी बाकी तस्वीरें देखेंगे तो आपको पता लगेगा कि ये कोई आदमी की तस्वीर नहीं है.
बल्कि इसके पीछे की सच्चाई कुछ और ही है. और सच जानकर आप भी हैरान हो जायेंगे क्योंकि ये बेड पर लेटा कोई आदमी नहीं है बल्कि ये एक केक है जिसे ब्रिटेन के एक बेकर ने बनाया और ट्वीटर पर इसकी तस्वीर वायरल होने के बाद चर्चा का विषय बन गया.
इस तस्वीर के साथ कैप्शन भी दिया गया है जिसमें बताया गया है कि ये एक केक है. इस तस्वीर को देखने के बाद इसको हजारों लाइक और कमेंट मिल चुके हैं. ये पिक अबतक हजारों माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर वायरल हो चुकी
THIS IS A CAKE. pic.twitter.com/9h9pXiYHDG
— Horror4Kids (@horror4kids) February 16, 2021
जिसमें हजारों लाइक्स, रीट्वीट भी मिल चुके हैं तस्वीर देखने के बाद एक यूजर ने लिखा ‘ये आश्चर्यजनक है, और भयानक है,’वहीं दूसरे यूजर ने इसे किसी हॉरर मूवी के सीन की पिक बताया है.
इस केक का इस्तेमाल ब्रिटिश रैपर स्लोथाई के म्यूजिक वीडियो ‘फील अवे’ में किया गया था, जिसे पिछले साल सितंबर में रिलीज़ किया गया था.