LIVE TVMain Slideखबर 50देश
मुख्यमंत्री सन् 1971 के युद्ध में भारत की विजय की 50वीं वर्षगांठ-स्वर्णिम विजय वर्ष के अवसर पर युद्ध स्मारक पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी सन् 1971 के युद्ध में भारत की विजय की 50वीं वर्षगांठ-स्वर्णिम विजय वर्ष के अवसर पर आज लखनऊ कैण्ट स्थित युद्ध स्मारक पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
उन्होंने युद्ध स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर देश की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर शहीदों को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
मुख्यमंत्री जी ने सेना बैण्ड द्वारा राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ सहित ‘जीत होगी भारत की’, ‘तेरी मिट्टी में मिल जावां’, ‘दिल दिया है जां भी देंगे’, ‘ए मेरे वतन के लोगों’, ‘कदम-कदम बढ़ाए जा’ आदि देशभक्तिपूर्ण गीतों/धुनों को सुना।
इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री आर0के0 तिवारी, मण्डलायुक्त लखनऊ श्री रंजन कुमार सहित सेना के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।