लखनऊ द्वारा आगामी 21 व 22 फरवरी को सारे जग के राम विषयक दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय ई-संगोष्ठी का किया आयोजन
उत्तर प्रदेश भाषा संस्थान, लखनऊ द्वारा आगामी 21 व 22 फरवरी को
‘‘सारे जग के राम’’ विषयक दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय ई-संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा।
कार्यक्रम में सहभागिता के लिए प्ले स्टोर से यूपी भाषा संस्थान का अप्लीकेशन डाउनलोड कर लाॅगिन करना होगा।
21 फरवरी को ई-संगोष्ठी में मुख्य अतिथि प्रो0 सूर्य प्रसाद दीक्षित, लखनऊ विश्वविद्यालय तथा 22 फरवरी कोई ई-संगोष्ठी में मुख्य अतिथि प्रो0 अजय तिवारी, दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष, डाॅ0 राज नारायण शुक्ल द्वारा की जायेगी।
यह जानकारी आज यहां उत्तर प्रदेश भाषा संस्थान के निदेशक, कमाल अहमद हसनैनी ने दी। उन्होंने बताया कि ई-संगोष्ठी के प्रथम दिवस 21 फरवरी को विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री कृष्ण कुमार,
बर्मिघम, इंग्लैंड, विशिष्ट वक्ता डा0 राम प्रसाद भट्ट, हैम्बर्ग विश्वविद्यालय, जर्मनी तथा मुख्य वक्ता अनीता बोस, ग्लोबल इनसाइक्लोपीडिया आॅफ द रामायण प्रोजेक्ट, होंगी। इसके अतिरिक्त 22 फरवरी को द्वितीय सत्र में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रोफेसर बलराम सिंह, मेसाचुसेट्स,
अमेरिका डा0 विनोद बाला अरूण: समन्वयकः रामायण केन्द्र, माॅरिशस, मुख्य वक्ता डाॅ0 ज्योति शर्मा, विजिटिंग प्रोफेसर, जाग्रेब विश्वविद्यालय, क्रोशिया, यूरोप तथा डाॅ0 गौतम कुमार झा, चीनी एवं दक्षिण पूर्वी एशिया, भाषा केन्द्र, जेएनयू, दिल्ली होंगे।