लखनऊ के अमीनाबाद में हुई दो रूटों पर वन-वे रूट व्यवस्था
राजधानी के पांच जोन (मध्य, पूर्वी, उत्तरी, दक्षिणी एवं पश्चिमी) जोन में गठित पुलिस टीमें यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्यवाही कर रही हैं।
बीते हफ्ते 1300 से अधिक दुकानों के चालान हुए। इसके बाद भी दुकानदार और ठेले वाले सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। वहीं, अमीनाबाद के दो रूटों पर वन-वे रूट व्यवस्था लागू होने से यातायात संचालन में कुछ सुधार दिखा है पर कई मार्गों पर सड़क खुदाई के कारण ऊबड़-खाबड़ सड़क से दिक्कते हो रही हैं।
अमीनाबाद में दो रूटों पर वन-वे रूट व्यवस्था लागू होने से यातायात में काफी सुधार हुआ है। सड़के खुलीं और वाहन संचालन में भी सुधार दिखा है। शुक्रवार दोपहर यातायात स्मूथ था। हालांकि चौराहे के आस पास फल के कुछ ठेले लगे होने के कारण दिक्कतें थीं।
कैसरबाग अशोक लाट चौराहे से नजीराबाद के रास्ते वाहन अमीनाबाद चौराहे की ओर जा सकेंगे पर आ नहीं सकेंगे।
अमीनाबाद चौराहे से नाज सिनेमा रोड के रास्ते वाहन जा सकेंगे पर आ नहीं सकेंगे।
गुईन रोड
टेंपो स्टैंड तिराहे से पुस्तक मार्केट के रास्ते अमीनाबाद चौराहा।
पुराना डाकखाना के रास्ते छतरी वाला चौराहा।
वहीं, मेडिकल कॉलेज चौराहे से चौक चौराहे तक सड़क किनारे लगे ठेले-खोमचों और आटो-टेंपो खड़े होने के कारण अव्यवस्थाएं दिन भर बनी रहती हैं। यहां लोग जाम से जूझते रहते हैं। अक्सर एंबुलेंस में फंसकर मरीज तक तड़पते रहते हैं।
डीसीपी ट्रैफिक डा. ख्याति गर्ग के मुताबिक, पांच जोनों में अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाने के लिए टीमें बनाई गई हैं। अमीनाबाद में दो रूटों को पायलेट प्रोजेक्ट के तहत वन-वे किया गया है।
यातायात में सुधार दिख रहा है। अन्य रूटों का भी सर्वे किया जा रहा है। जहां जरूरत होगी आवश्यकतानुसार वन-वे रूट बनाए जाएंगे। वहीं, अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्यवाही लगातार चलती रहेगी।