देश में 24 घंटो में आये कोरोना के 13,993 नए मामले सामने
भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1,09,77,387 हो गई है. पिछले 24 घंटो में 13,993 नए मामले सामने आए है. वहीं 10,307 मरीज संक्रमण से ठीक हुए है जबकि 101 मरीजो की मौत हो गई है.
भारत मे अब कुल एक्टिव केस 1,43,127 है, ये कुल सामने आए मामलों का 1.30% है. अब तक इस संक्रमण से 1,56,212 मौत हो गई है. वहीं कोरोना संक्रमण से अब तक कुल 1,06,78,048 ठीक हुए है जो की कुल मामलों का 97.27% है. यानी देश में इस संक्रमण से ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट 97.27% है.
भारत में कुल एक्टिव केस 1,43,127 है. वहीं कुछ राज्यओं में नए मामलों में बढ़त देखने को मिल रही है. ये राज्य है केरल, महाराष्ट्र, पंजाब, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश जहां नए मामलों में वृद्धि हुई है. केरल में रोजाना नए मामलों की संख्या बढ़ रही है.
पिछले एक हफ्ते में, महाराष्ट्र ने देश में नए मामलों की संख्या के हिसाब से दैनिक नए मामलों की संख्या में वृद्धि की है. पिछले 24 घंटों में, राज्य में 6,112 दैनिक नए मामले सामने आए हैं.
महाराष्ट्र की तरह, पंजाब में भी पिछले 24 दिनों में 383 दैनिक नए मामलों के साथ पिछले 7 दिनों में रिपोर्ट किए गए दैनिक नए मामलों की संख्या में अचानक वृद्धि दिखाई है.
इसी तरह 13 फरवरी 2021 के बाद से, मध्य प्रदेश भी रोज नए मामलों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है. पिछले 24 घंटों में, राज्य में 297 दैनिक नए मामले दर्ज किए गए हैं.
नए मामलों का 86.69% छह राज्यों में हैं. ये राज्य है महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, पंजाब और मध्य प्रदेश. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा नए मामलें रिपोर्ट हुए है.
पिछले 24 घंटों में 6,112 नए मामले महाराष्ट्र में सामने आए है. इसके बाद केरल में 4,505 जबकि तमिलनाडु में 448 नए मामले सामने आए. केवल दो राज्य – महाराष्ट्र और केरल कुल सक्रिय मामलों का 75.87% हैं.
पिछले 24 घंटो में देश में 101 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है. कोरोना से मृत्यु में 78.22% सिर्फ पांच राज्यों में है. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 44 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. इसके बाद केरल में 15, पंजाब में 8, तमिलनाडु में 7 और कर्नाटक में 5 लोगो की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हुई है.
वहीं अठारह राज्यों और संघ शाषित क्षेत्रों में पिछले 24 घंटों में किसी भी कोरोना से मृत्यु की सूचना नहीं है. ये राज्य हैं तेलंगाना, हरियाणा, जम्मू और कश्मीर, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, त्रिपुरा, असम, चंडीगढ़, लक्षद्वीप, मणिपुर, मेघालय, लद्दाख, मिजोरम, सिक्किम, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, अंडमान निकोबार द्वीप, दादरा नागर हवेली.
भारत मे पाजिटिविटी रेट 5.22% है . वहीं अब तक 21 करोड़ से ज्यादा सैंपल टेस्ट किये जा चुके है. अब तक कुल 21,02,61,480 सैंपल टेस्ट किये जा चुके है.