मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने लॉ क्लर्क कम रिसर्च असिस्टेंट पदों के लिए वैकेंसी नोटिफिकेशन किया जारी
एलएलबी की डिग्री वाले अभ्यर्थियों के लिए मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में लॉ क्लर्क कम रिसर्च असिस्टेंट के पदों पर वैकेंसी है.
हाईकोर्ट के भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार लॉ क्लर्क कम रिसर्च असिस्टेंट के 32 पदों को भरा जाना है. आवेदन 26 फरवरी से शुरू होगा. अभ्यर्थी mphc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां-
आवेदन की शुरुआत- 26 फरवरी, 2021.
आवेदन करने की अंतिम तिथि- 18 मार्च 2021.
लिखित परीक्षा की तिथि- घोषित की जानी है.
आवेदन शुल्क – 922.16 रुपये.
आयु सीमा-
अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए. उम्र की गणना आवेदन की अंतिम तिथि के अनुसार की जाएगी.
शैक्षिक योग्यता-
-अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से लॉ में बैचलर डिग्री होनी चाहिए. पांच वर्षीय इंटिग्रेटेड लॉ कोर्स की डिग्री भी मान्य होगी. इस कोर्स के फाइनल ईयर स्टूडेंट भी आवेदन कर सकते हैं.
-अभ्यर्थी को कंप्यूटर एमएस ऑफिस/ओपन ऑफिस/उबन्टू के साथ मनुपात्रा, एससीसी ऑनलान, लेक्सिस-नेक्सिस और वेस्ट लॉ जैसे सर्च इंजन व इनके प्रोसेस की बेसिक जानकारी होनी चाहिए.
वेतनमान – 20 हजार रुपये प्रति माह
चयन प्रक्रिया
-लॉ क्लर्क कम रिसर्च असिस्टेंट पद के लिए अभ्यर्थी का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा.
-लिखित परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा का समय दो घंटे होगा.
-निगेटिव मार्किंग होगी. प्रत्येक गलत जवाब पर 0.25 अंक काट लिए जाएंगे.
-पहला भाग 50 अंकों का होगा. जनरल इंग्लिश, जनरल एप्टीट्यूड/अवेयरनेस और कंप्यूटर नॉलेज से संबंधित प्रश्न होंगे.
– दूसरा भाग 100 अंकों का होगा. इसमें भारत के संविधान और आईपीसी आदि से प्रश्न पूछे जाएंगे.