ट्रेंडिग

कोल स्मलिंग मामले में : CBI की टीम अभिषेक बनर्जी की पत्नी रूजीरा नरूला बनर्जी से पूछताछ कर रही

कोल स्मलिंग मामले में जांच-पड़ताल की आंच अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी के परिवार तक पहुंच चुकी है. केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) अभिषेक बनर्जी की पत्नी रूजीरा नरूला बंजर्जी से आज पूछताछ कर रही है.

साथ ही सीबीआई ने ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को समन भी जारी किया है जिसमें उन्हें 24 घंटे के अंदर पूछताछ में शामिल होने को कहा गया है.

सीबीआई ने अभिषेक बनर्जी की पत्नी रूजीरा बनर्जी को कोयला घोटाले की जांच के सिलसिले में नोटिस दिया था. कोल स्मगलिंग मामले में जांच अधिकारी की अगुवाई में तीन अफसरों की टीम पूछताछ कर रही है. वहीं सीबीआई की एक टीम रविवार को कोल स्मगलिंग मामले में पूछताछ लिए समन लेकर कोलकाता में अभिषेक बनर्जी के आवास पर पहुंची.

यह पहली दफा है जब सीबीआई ने कोयला तस्करी मामले में पूछताछ करने के लिए टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी को समन जारी किया है. सीबीआई नोटिस के मुताबिक अभिषेक बनर्जी से 24 घंटे के अंदर ही पूछताछ की जानी है.

Related Articles

Back to top button