यूपी बजट 2021: उत्तर प्रदेश का बजट आज होगा पेश, सीएम योगी ने प्रधानमंत्री का जताया आभार
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार आज साल 2021-22 का बजट पेश करेगी। यह बजट कई मायनों में खास होगा। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना आज दोपहर 11 बजे विधानसभा में बजट पेश करेंगे। अगले साल उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं ऐसे में विधानसभा चुनाव से पहले किसानों, युवाओं, महिलाओं व श्रमिकों के साथ सभी वर्गों को साधने का यह आखिरी मौका होगा।। उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार अपने इस कार्यकाल का अंतिम पूर्ण बजट प्रस्तुत करेगी
राज्य सरकार के इस बजट में छात्रों, युवाओं, महिलाओं, किसानों के लिए कुछ नई घोषणाएं होने की उम्मीदें हैं। इंफ्रास्ट्रक्चर के माध्यम से जनता के बीच विकास का बड़ा संदेश देने का काम भी इस बजट के माध्यम से सरकार करेगी।
आदरणीय प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से आज @UPGovt अपना प्रथम पेपरलेस बजट प्रस्तुत करेगी…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 22, 2021
आपको बता दें मुख्यमंत्री योगी ने हर वित्तीय वर्ष में बजट का आकार बढ़ाया है। पांचवां बजट भी भारी भरकम होने का अनुमान लगाया जा रहा है। ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’ की मूल भावना के आधार पर बजट होने का आसार है। इतना ही नहीं योगी आदित्यनाथ बीजेपी सरकार के पहले मुख्यमंत्री हैं जिनके कार्यकाल में पांचवीं बार बजट पेश होगा।
आज उत्तर प्रदेश का साल 2021-22 का आम बजट पेश होगा। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना आज दोपहर 11 बजे विधानसभा में बजट पेश करेंगे। बताया जा है कि योगी सरकार उत्तर प्रदेश के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा बजट पेश करेगी। बजट 5.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक का होने का अनुमान है।