उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने आज किया आख़िरी पूर्ण बजट पेश
उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना पहली बार पेपर लेस बजट पढ़ रहे हैं. सभी सदस्य और मंत्री अपने ipad पर बजट देख रहे हैं. वित्त मंत्री ने सदन में इस दौरान शेर सुनाया.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और वित्त मंत्री सुरेश खन्ना विधानसभा पहुंचे. वित्त मंत्री Ipad को लाल कवर में लेकर पहुंचे. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना अब बडट पेश कर रहे हैं.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से आज उत्तर प्रदेश सरकार अपना प्रथम पेपरलेस बजट प्रस्तुत करेगी.राज्य की योगी सरकार प्रदेश के 28 लाख कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते को जुलाई 2021 से बहाल कर सकती है.
मा. मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी की अध्यक्षता में 22 फरवरी 2021 को सरकारी आवास 5-कालिदास मार्ग, लखनऊ में कैबिनेट मंत्रियों के साथ बजट से पूर्व आयोजित ई-कैबिनेट बैठक में प्रतिभाग। pic.twitter.com/cyKDKkVT02
— सुरेश कुमार खन्ना (@SureshKKhanna) February 22, 2021
इस बार के बजट में इसका इसका प्रावधान हो सकता है. प्रदेश में कुल 16 लाख राज्य कर्मचारी और तकरीबन 12 लाख पेंशनर हैं. कोरोना महामारी के चलते बीते वर्ष सरकार ने डीए न बढ़ाने का फैसला किया था.
कोरोना महामारी के बाद स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए सरकार बड़े एलान कर सकती है. इसके अलावा आज पेश होने वाले बजट में युवाओं, किसानों, श्रमिकों और महिलाओं को साधने के साथ बुनियादी ढांचे के विकास को भी तेज गति देने की कोशिश होगी.
#UPBudget2021_22 pic.twitter.com/QzH3dcTYza
— सुरेश कुमार खन्ना (@SureshKKhanna) February 22, 2021
सरकार का जोर रहेगा कि ये बजट सबको खुश करने वाला हो. बीजेपी के नारे सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास को बजट के जरिए से लोगों के बीच पहुंचाने की कोशिश हो सकती है.