LIVE TVMain Slideदेशप्रदेश

हरियाणा के झज्जर जिले में हुआ बड़ा दर्दनाक सड़क हादसा

हरियाणा के झज्जर जिले के गांव बाढ़सा के पास केएमपी पर एक भीषण सड़क हादसे में जहां पिकअप गाड़ी के परिचालक की गंभीर चोटों के चलते मौत हो गई, वहीं गाड़ी का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.

हादसे में घायल हुए गाड़ी के चालक को उपचार के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक परिचालक की पहचान मोहन लाल मीणा निवासी राजस्थान के रूप में हुई है.

पुलिस के अनुसार पिकअप गाड़ी का चालक राकेश व परिचालक मोहन लाल राजस्थान के दौसा से मुज्जफरगगर के लिए चले थे.

जब वह यहां केएमपी पर गांव बाढ़सा के पास पहुंचे तो वहां सड़क पर खड़े एक ट्रक में उनकी पिकअप गाड़ी जा घुसी.

हादसा इतना जबरदस्त था कि परिचालक मोहन लाल ने जहां गंभीर चोटों के चलते दम तोड़ दिया. वहीं चालक राकेश घायल हो गया.

चालक राकेश को उपचार के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उधर इस मामले में पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

बादली के थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने के बाद ही पुलिस दुर्घटनास्थल पर पर पहुंच गई थी.

मृतक परिचालक के शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया गया है. लापरवाह ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Related Articles

Back to top button