जाने पिछले साल के मुताबित इस साल कितना सस्ता हुआ सोना ?
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोने-चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज अप्रैल का गोल्ड का फ्यूचर ट्रेड 123.00 रुपये की तेजी के साथ 46,320.00 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
इसके अलावा चांदी का मार्च का फ्यूचर ट्रेड 394.00 रुपये की तेजी के साथ 69,406.00 रुपये के लेवल पर है. बता दें जनवरी से लेकर अब तक सोने के भाव में करीब 4000 रुपये की गिरावट देखने को मिली है.
पिछले हफ्ते में गोल्ड के भाव में 1100 रुपये यानी 2.3 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. शुक्रवार को MCX पर सोना वायदा फ्लैट 46190 प्रति 10 ग्राम पर था.
पिछले साल के रिकॉर्ड लेवल 56,200 से तुलना करें तो गोल्ड में अब तक 10 हजार रुपये तक की गिरावट देखने को मिली है. ब्लूमबर्ग के मुताबिक, गुरुवार के रूप में, इस वर्ष के लिए सोने की शुरुआत 1991 के बाद सबसे खराब थी.
22 कैरेट गोल्ड का भाव – 45420 रुपये
24 कैरेट गोल्ड का भाव – 49450 रुपये
सिल्वर प्राइस – 69000 रुपये
इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो आज यहां भी गोल्ड में तेजी देखने को मिली है. अमेरिका में सोने का कारोबार 0.34 डॉलर की तेजी के साथ 1,784.54 डॉलर प्रति औंस के रेट पर बंद हुआ है. वहीं, चांदी 0.15 डॉलर की तेजी के साथ 27.43 डॉलर के लेवल पर है.
एक्सपर्ट्स का मानना है कि सोना-चांदी खरीदना चाहते हैं तो ये सही वक्त हो सकता है. कई विश्लेषकों का कहना है कि सोने की कीमतों में कमी के कारण जबरदस्त खरीदारी हो सकती है. ग्राहकों को यह आकर्षित कर रही है.
इस साल सोना पिछले कुछ माह में 10 हजार रुपये सस्ता हो चुका है. कोरोना संकट में यह 55 हजार रुपये के स्तर पर पहुंच गया था. विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना का टीका लगने की शुरुआत के बाद से सोने की कीमतों में गिरावट जारी है.